भारत में फिर आया ओमिक्रोन वैरीएंट, यहां मिला नया मामला

अभी तक कोरोना वायरस के सबसे खतरनाक वायरस के रूप में सामने आ रहा ओमिक्रोन वैरीएंट बहुत तेजी से फैल रहा है| यह वैरीएंट दक्षिण अफ्रीका से अन्य देशों में फैलते हुए भारत तक पहुंच चुका है|

पहले कर्नाटक में इसके 2 मामले सामने आए थे| अब गुजरात के जामनगर में इस वैरीएंट से संक्रमित एक मरीज मिला है| गुजरात के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि संक्रमित शख्स जिम्बाब्वे से आया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताया गया कि संक्रमित की उम्र 72 वर्ष है| गुरुवार को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सैंपल को जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा गया| जांच के दौरान यह पता चला कि बुजुर्ग व्यक्ति कोरोना के नए स्वरूप ओमिक्रोन वैरीएंट से संक्रमित है|

गुजरात की हेल्थ जयप्रकाश शिवहरे ने इस दौरान कहां कि, कोरोना के मूल वैरीएंट के मुकाबले ओमिक्रोन में 50 से अधिक म्यूटेशन हो चुके हैं| इसके स्पाइक प्रोटीन में अभी बहुत अधिक बदलाव हुआ है| ऐसे में यह कहा जा रहा है कि यह डाटा वैरीएंट से कहीं अधिक घातक हो सकता है| माना यह भी जा रहा है कि ओमिक्रोन वैरीएंट टीके को भी मात दे सकता है, हालांकि अभी इसके लिए अधिक डेटा उपलब्ध नहीं है| इस वैरीएंट को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने वेरिएंट ऑफ कंसर्न बताया है|