कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए जिलाधिकारी वंदना सिंह ने सभी कार्यालयों के कर्मियों को अनिवार्य वैक्सीनेशन एवं कोरोना टेस्ट करने के निर्देश दिए|
मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पांडे ने बताया राज्य में कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए जिला अधिकारी ने जनपद में समस्त राजकीय कार्यालयों के कर्मियों को अनिवार्य रूप से वैक्सीनेशन और कोरोना टेस्ट कराए जाने के निर्देश दिए| समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे स्वयं तथा अपने अधीनस्थ सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का अनिवार्य रूप से कोरोना टेस्ट एवं वैक्सीनेशन कराना सुनिश्चित करें| क्योंकि कोरोना की तीसरी लहर की धीरे-धीरे संभावना बढ़ती ही जा रही है| इस कारण हमें बहुत अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है|