एनएसएस के छात्र-छात्राओं ने लोगों को मतदाता पंजीकरण के लिए रैली निकालकर किया जागरूक

एलएसएम पीजी कालेज पिथौरागढ़ के एनएसएस के छात्र-छात्राओं ने शनिवार 30 अक्टूबर को मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिसमें 18 से अधिक उम्र के युवाओं को मतदाता के रूप में पंजीकरण के लिए प्रेरित किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ.अशोक नेगी के निर्देश पर एंबेसेडर डाॅ. सुंदर कुमार और प्रो. सरोज वर्मा की प्रेरणा से छात्र-छात्राओं ने स्लोगन लिखे पोस्टर बैनरों के जरिए मतदाताओं को जागरूक किया गया। इस दौरान युवाओं को शपथ भी दिलाई गई। नगरपालिका और रामलीला मैदान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि यह जागरूकता अभियान आगे भी जारी रखा जाएगा। इस राष्टीय कार्यक्रम में युवा सहयोग के लिए जन सामान्य, बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाताओं को मतदान स्थल पर जाकर मतदान करने और उनके अधिकारों के लिए प्रेरित करने का कार्य करेंगे।