भारत में नेपाल के नए राजदूत का ऐलान जल्द, शंकर शर्मा का नाम सुर्खियों में

काठमांडू -: नेपाल कैबिनेट ने भारत, ब्रिटेन व अमेरिका के अपने नए राजदूत की नियुक्ति की सिफारिश की. इसी के आधार पर शंकर शर्मा भारत में नेपाल के नए राजदूत हो सकते हैं.

ज्ञानेंद्र कार्की (सूचना मंत्री) ने प्रेस वार्ता में कहा कि मंत्रीपरिषद की बैठक में शंकर शर्मा को भारत में, ज्ञान चंद्र आचार्य को ब्रिटेन में और श्रीधर खत्री को संयुक्त राज्य में राजदूत के रूप में अनुशंशा की है शंकर शर्मा अमेरिका के पूर्व राजदूत रह चुके हैं और खत्री विदेश मामलों के विशेषज्ञ हैं.

Recent Posts