कांग्रेस को चुनाव से पहले फिर बड़ा झटका, जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने छोड़ी पार्टी

प्रदेश में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस पार्टी को एक और बड़ा झटका लगा है अब कांग्रेस पार्टी से लंबे समय से जुड़े रहे चमोली के जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह ने पार्टी से अपना इस्तीफा दे दिया है.

इस्तीफे के कारणों में उन्होंने लिखा है कि जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा उनका शोषण किया जा रहा था इसके अलावा उन्हें पार्टी में भाजपा का मोहरा के रूप में संबोधित किया जाता था। उन्होंने यह भी कहा कि यदि वह आमजन के विकास की बात करें तो जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा तथा पूर्व मंत्री राजेंद्र भंडारी द्वारा उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर जिला पंचायत सदस्यों के हस्ताक्षर करवाए जाते थे ताकि उन पर पद से हटाने का दबाव जा सकें.

अपना इस्तीफा उन्होंने देहरादून में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मथुरा दत्त जोशी को सौंपा उन्होंने पत्र में यह भी लिखा कि आज मुझे यह पत्र लिखते हुए आंसू आ रहे हैं क्योंकि जिस कांग्रेस में मैंने इतने सालों तक काम किया उसी कांग्रेस को आज मुझे छोड़कर जाना पड़ रहा है।

जिला पंचायत उपाध्यक्ष के इस्तीफे के बाद चमोली में कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. वह भी ऐसे समय में जब विधानसभा चुनाव में महज ढाई महीने का समय है।