अपने पैन कार्ड में कर ले ये बदलाव

Permanent Account Number (PAN) 10 डिजिट का एक बेहद जरूरी डॉक्यूमेंट है| बैंक के कार्य हो या कोई वित्तीय लेनदेन इसका इस्तेमाल छोटे बड़े कामों के लिए किया जाता है इसे इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा जारी किया जाता है| पैन कार्ड का इस्तेमाल कोई भी शख्स आईडी प्रूफ के रूप में करता है| अगर आपने पहले पैन कार्ड बना लिया है और आपकी शादी हो गई है तो आप अपने पैन कार्ड में अपना सरनेम और एड्रेस जरूर बदल ले|

आइए जानते हैं कि अपने पैन कार्ड में अपना सरनेम और एड्रेस कैसे बदलें –

  • सबसे पहले आप इस लिंक पर जाएं- https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html
  • इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म फिल करें| इसमें सभी जानकारियां बनना जरूरी है
  • इसके बाद सेल को सेलेक्ट करें जो आपके नाम के सामने बना है और फॉर्म में अपने PAN को डाले|
  • फॉर्म में दी गई जानकारी को वेरीफाई करें|
  • वेरिफिकेशन के लिए आपको ‘validate’ ऑप्शन पर जाएं| फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें और आगे की ओर बढ़े|

फॉर्म भरने के बाद आपको पेमेंट करना होगा| आप ऑनलाइन नेट बैंकिंग या अपने डेबिट, क्रेडिट या कैश कार्य से भारत में अपने एड्रेस के लिए 110 तथा भारत से बाहर के लिए 1020 रुपए भुगतान करें| पेमेंट करने के बाद आप पैन एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करके फिल करें|
इसके बाद प्रिंटआउट करके इसकी हार्ड कॉपी निकाल ले और फार्म पर अपनी दो पासवर्ड साइज फोटो लगाकर साइन कर दे प्रिंटआउट को इनकम टैक्स पैन सर्विसेज UNIT के लिए के NSDL पते पर आवेदन भेज दे| फॉर्म के साथ जरूरी डॉक्यूमेंट जरूर भेजें और सभी डॉक्यूमेंट सेल्फ अटेस्ट कर ले वरना आपका सरनेम और एड्रेस नहीं बदल पाएगा|