आगामी 1 दिसंबर को राजधानी दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित होने वाले संतोष ट्रॉफी फुटबॉल प्रतियोगिता में अल्मोड़ा के कुलदीप बोरा का चयन हुआ है। दिल्ली में आयोजित होने वाली 75 वी संतोष ट्रॉफी में उत्तराखंड द्वारा पहली बार प्रतिभाग किया जाएगा जिसमें अल्मोड़ा के खत्याड़ी ग्राम निवासी कुलदीप बोरा का चयन हुआ है।
कुलदीप वर्तमान में एस. एस. जे. परिसर अल्मोड़ा में अध्ययनरत है। कुलदीप की इस उपलब्धि के लिए उन्हें कई वरिष्ठ फुटबॉल खिलाड़ियों ने बधाई दी तथा आने वाले मैच के लिए शुभकामनाएं भी दी। उनकी इस उपलब्धि के लिए फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष हरीश कनवाल, सौरभ वर्मा, राजेश बिष्ट, वरिष्ठ खिलाड़ी प्रेम सिंह सांगा, तथा खेल जगत की अन्य लोगों ने खुशियां जताई।