28 नवंबर की बीती रात करीब 1:32 मिनट में बीजेपी के सांसद और भारत के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर को आईएसआईएस कश्मीर से धमकी भरा मेल आया है। जिसमें साफ लिखा है कि दिल्ली पुलिस और आईपीएस श्वेता चौहान भी गौतम गंभीर की सुरक्षा नहीं कर पाएंगे क्योंकि उनके सुरक्षाकर्मियों में भी हमारे जासूस शामिल कर दिए गए है। गौतम गंभीर को यह मेल पाकिस्तान के कराची से रविवार को भेजा गया। जानकारी के मुताबिक पता चला है कि गंभीर को यह मेल isiskasmir@yahoo.com ईमेल आईडी से आया है।
इससे पहले 24 नवंबर को भी गौतम गंभीर को एक धमकी भरा मेल आया था।और आज रविवार को तीसरी बार गौतम गंभीर को जान से मारने की धमकी भरा मेल आया है मेल में यह भी लिखा है कि उनके सुरक्षाकर्मी भी कुछ नहीं कर पाएंगे और गौतम गंभीर व उनके परिवार को जान से मार दिया जाएगा। गंभीर के पीएस ने प्रशासन को पत्र लिखकर यह कहां है कि गंभीर को धमकी भरे मेल आ रहे है। इसलिए प्रशासन को गौतम गंभीर की सुरक्षा और अधिक बढ़ानी चाहिए। तथा इसके लिए उन्हें कार्यवाही करनी चाहिए। पुलिस की कार्यवाही के दौरान उन्होंने यह पता लगाया कि गंभीर को यह खत पाकिस्तान के कराची के एक शख्स ने भेजा है और प्रशासन द्वारा इस मामले में आगे की कार्यवाही भी की जा रही है।