उत्तराखंड में कांग्रेस की जीत के लिए जानिए क्या नीति बना रहे है राहुल गांधी

उत्तराखंड में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी की नींव मजबूत करने के लिए आगामी 15 दिसंबर से पहले राहुल गांधी उत्तराखंड दौरे पर आ सकते है। तथा राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को चुनाव से संबंधित निर्देश भी दिए गए है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल का कहना है कि उत्तराखंड की कांग्रेस जनता चाहती है, कि राहुल गांधी उत्तराखंड आए। इसलिए राहुल गांधी जनता के आवाहन पर जरूर उत्तराखंड आएंगे कांग्रेस पार्टी द्वारा राहुल गांधी के स्वागत की तैयारियां भी की जा रही है तथा उनके यहां आने पर पार्टी ने कई कार्यक्रम भी आयोजन किए हैं जिसमें से एक महिला चौपाल सम्मेलन होगा जिसमें प्रदेश की एससी- एसटी वर्ग की महिलाएं सम्मिलित होंगी।

कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव का कहना है कि कांग्रेस के नेताओं ने गांव गांव जाकर प्रवास किया तथा जनता से बातें की उनका कहना है कि आम जनता भाजपा के कुशासन से परेशान हो चुकी है तथा जनता का कहना है कि भाजपा ने अपना कोई भी वादा ठीक तरीके से पूरा नहीं किया। राहुल गांधी 15 दिसंबर से पहले देहरादून में होने वाली रैली में शामिल होंगे तथा उसी दौरान जनता को भी संबोधित करेंगे।