जरूरी सूचना -: आधार कार्ड से जुड़ी यह गलती करा सकती है बड़ा नुकसान

आज आधार कार्ड बहुत जरूरी दस्तावेज है| विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ बिना रुकावट हम आधार कार्ड के जरिए ले सकते हैं| आज सरकारी योजनाओं के लाभ से लेकर दूसरे कई जरूरी कामों के लिए आधार कार्ड उपयोग में आ रहा है| इसमें हमारी बायोमेट्रिक और डेमोग्राफिक डिटेल्स दर्ज होती है| अगर हमारा आधार कार्ड गलत हाथों में लग जाए तो इससे हमें एक बड़े नुकसान का सामना करना पड़ सकता है|


आज हम आपको उन जरूरी बातों के बारे में बताते हैं जिनका विशेष ध्यान आधार कार्ड का उपयोग करते समय रखना चाहिए|
आपको कभी भी अपने आधार कार्ड की फोटोकॉपी किसी दूसरे व्यक्ति के साथ साझा नहीं करनी चाहिए| ऐसा करने पर आपको निकट भविष्य में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है| ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं जिसमें किसी दूसरे व्यक्ति के आधार कार्ड का उपयोग गलत कामों के लिए किया गया है| आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि अगर आप किसी पब्लिक डोमेन में उपयोग होने वाले कंप्यूटर में अपना आधार डाउनलोड कर रहे हैं तो फाइल डाउनलोड करने के बाद उसका इस्तेमाल करके आधार कार्ड की सॉफ्टकॉपी को उसी समय डिलीट कर दें| अगर ऐसा नहीं हुआ तो आपके आधार कार्ड की सॉफ्टकॉपी का गलत इस्तेमाल हो सकता है| आधार कार्ड की सेफ्टी के लिए उसको ब्लॉक करके रखे| एमआधार एप की मदद से अपने आधार कार्ड को ब्लॉक कर सकते हैं| हालांकि इसको दोबारा अनलॉक करने के लिए आपको बायोमेट्रिक की जरूरत होगी| इसके अलावा आपको आधार कार्ड की सेफ्टी के लिए मास्क्ड आधार कार्ड का उपयोग करना चाहिए|