Uttarakhand – घर वालों के नीट की कोचिंग ना जाने देने पर किशोरी ने हाईकोर्ट में लगाई अर्जी…. हाई कोर्ट द्वारा कही गई यह बड़ी बात

उत्तराखंड राज्य में हाई कोर्ट में अर्जी लगाने के लिए पहुंची किशोरी की अर्जी कोर्ट द्वारा खारिज कर दी गई। बता दें कि उधम सिंह नगर जिले की 15 वर्षीय किशोरी डॉक्टर बनना चाहती है और डॉक्टर बनने के लिए वह कोचिंग करना चाहती है जिसके लिए राजस्थान के कोटा जाना चाहती है मगर लड़की की मां ने उसके निर्णय का विरोध किया है। हालांकि लड़की के पिता ने मंजूरी दे दी है। मां ने उसके कोचिंग का विरोध किया है क्योंकि वह 12वीं पास होने के बाद किशोरी का विवाह करना चाहती है इस मामले में किशोरी ने अपने दादा की मदद से हाई कोर्ट में याचिका दायर की और उसकी याचिका कोर्ट द्वारा यह कह कर खारिज कर दी गई है कि देश में स्थिति इतनी भी खराब नहीं हुई है कि न्यायपालिका घरेलू मामलों में हस्तक्षेप करें। किशोरी की याचिका को हाई कोर्ट द्वारा खारिज कर दिया गया है।