Uttarakhand- देश भर में हड़ताल के बाद फिर दौड़े वाहनों के पहिए………मिली राहत

Uttarakhand-देशभर में हड़ताल के बाद वाहन चालकों ने रोडवेज बसों को फिर से उनके गंतव्य की ओर चलाया है। बता दें कि हड़ताल का असर उत्तराखंड राज्य में काफी अधिक मात्रा में देखने को मिला यहां पूरे कुमाऊं में चालकों की हड़ताल का असर नजर आया मगर हड़ताल समाप्त होने के बाद अब यात्रियों को राहत मिलने लगी है।

रोडवेज बस से दिल्ली समेत सभी शहरों के लिए बिना किसी बाधा रवाना हो रही है। टैक्सी संचालकों ने बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान किया था लेकिन आदेश के चलते यह हड़ताल शुरू होने से पहले ही खत्म हो गई है। पेट्रोल पंप पर लंबी कतार का दौर भी खत्म हो गया है और अब कुमाऊं के लोगों को काफी राहत मिल रही है। हिट एंड रन कानून के मामले में वाहन चालक सड़कों पर उतरे और जाम लगाकर उन्होंने प्रदर्शन किया इस बीच चालकों ने हड़ताल शुरू कर दी और 2 दिन तक राज्य के विभिन्न शहरों में रोडवेज के पहिए जाम रहे मगर अब हड़ताल समाप्त हो चुकी है और सवारियो ने राहत भरी सांस भी ले ली है। सीट पाने के लिए यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ा और ट्रक चालक भी हड़ताल में शामिल थे जिसके कारण जरूरी सामान भी प्रभावित हुआ। पर अब हड़ताल समाप्त हो चुकी है और वाहन अपने कार्यों में जुट गए हैं।