बीएससी नर्सिंग की सीटों को लेकर सरकार का नया फैसला, पढ़ें पूरी खबर

प्राइवेट नर्सिंग कॉलेजों की बीएससी नर्सिंग की 50 फ़ीसदी सीटें अभी तक प्राइवेट कॉलेज खुद भरते आ रहे थे| लेकिन इस साल नर्सिंग काउंसलिंग ऑफ इंडिया ने इस व्यवस्था को बदलने का निर्णय लिया था| अब राज्य सरकार ने भी इस व्यवस्था में बदलाव कर दिए हैं| अब राज्य में सभी सरकारी एवं प्राइवेट नर्सिंग कॉलेजों में बीएससी नर्सिंग की सभी सीटें सरकारी काउंसलिंग के आधार पर भरी जाएंगी| एचएनबी चिकित्सा विवि ने यह निर्णय लिया है| एचएनबी चिकित्सा विवि के कुलपति प्रो. हेमचंद्रा ने कहा कि राज्य के सभी प्राइवेट कॉलेजों की शत प्रतिशत सीटें अब प्रवेश परीक्षा के बाद विवि की ओर से काउंसलिंग के जरिए भरी जाएंगी|