दिल्ली। डीयू कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर वीरेंद्र की शादी फरवरी माह में गाजियाबाद की निवासी पिंकी से हुई। वीरेंद्र संत नगर में स्थित एक बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर अपनी पत्नी पिंकी और बुजुर्ग माता-पिता के साथ रहता है वीरेंद्र के साथ पहले उसके ममेरे भाई राकेश व उसका परिवार भी रहते थे। मगर शादी के बाद पिंकी को राकेश के परिवार का वहां रहना बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा जिसकी वजह से परिवार में काफी क्लेश भी हुआ और राकेश अपने परिवार के साथ रहने दूसरी जगह चला गया।
मगर बीती रोज वीरेंद्र की पत्नी पिंकी की हत्या का मामला सामने आया है जिसमें दोषी राकेश को बताया जा रहा है। राकेश पिंकी का देवर है लेकिन इन दोनों के बीच बिल्कुल भी नहीं बनती बताया जा रहा है कि सोमवार की रात राकेश पिंकी के घर आया था दरवाजा खुला पाकर वे अंदर चला गया तथा पिंकी का गला घोटने लगा जिससे पिंकी बेहोश हो गई उसके बाद राकेश ने पिंकी को करंट लगाकर उसकी हत्या कर दी। तथा खुद थाने जाकर इस बात की जानकारी भी पुलिस को दे दी। लेकिन पिंकी के परिजनों ने थाने में यह भी तहरीर दी कि राकेश की पत्नी का वीरेंद्र के साथ अवैध संबंध थे।जिसकी शिकायत अगस्त माह में पिंकी की मां ने थाने में की भी थी मगर फिर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई। हत्या चाहे किसी भी कारण से हुई हो पुलिस मामले की जांच कर रही है।