राम मंदिर में किया जाएगा ध्वजारोहण…… प्रधानमंत्री समेत शामिल होंगे यह विशेष मेहमान

अयोध्या राम मंदिर में ध्वजारोहण का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा राम मंदिर ट्रस्ट द्वारा इसके लिए तिथि भी तय कर दी गई है। जनता की श्रद्धा को देखते हुए राम मंदिर ट्रस्ट अब एक और भव्य अध्याय इसमें जोड़ने जा रहा है। नवंबर में प्रस्तावित ध्वजारोहण समारोह को लेकर तैयारियां तेज हो गई है। इस पावन अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे इसके साथ ही अन्य हजारों विशेष मेहमान कार्यक्रम में शामिल होंगे। नवंबर में समारोह के लिए शुभ मुहूर्त भी ज्योतिषियों द्वारा निकलवाया गया है। 16 नवंबर एवं 25 नवंबर दो शुभ तिथियो में से किसी एक तिथि का चयन किया जाएगा और 161 फीट ऊंचे शिखर पर ध्वजारोहण किया जाएगा, इसके साथ ही राम कथा का आयोजन भी संभव है।

Leave a Reply