फिर डराने लगा कोरोना – पिछले 24 घंटे में 10,000 से अधिक मामले, अकेले केरल में 314 मौतें

coronavirus, virus, mask-4914028.jpg

अल्मोडा। देश में सुस्त पड़ी कोरोना की रफ्तार एक बार फिर तेज हो रही है और यह तेज होती रफ्तार आमजन के दिलों दिमाग पर डर पैदा कर रही है| दरअसल देश भर में पिछले 24 घंटों में 10929 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 329 लोगों की कोरोना महामारी के कारण मृत्यु हो चुकी है, जिसमें से 314 अकेले केरल राज्य से ही है।

केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार प्रातः 8:00 बजे अपडेट आंकड़ों के अनुसार देशभर में सक्रिय मामले अर्थात उपचाराधीन लोगों की संख्या 1,46,950 है वही दैनिक एवं साप्ताहिक संक्रमण दर 2% से नीचे है जबकि देशभर में अब तक 108 करोड़ डोज वैक्सीनेशन हो चुका है, जिसमें 74 करोड पहली जबकि 34 करोड़ दूसरी डोज लग चुकी है।

Recent Posts