एक नजर – सुबह की खास खबरें

दिल्ली – उपचुनाव में लगे झटके और अगले साल होने वाले पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की आज बड़ी बैठक होगी| इस बैठक में पीएम मोदी समेत पार्टी के सभी दिग्गज नेता शामिल रहेंगे|

दिल्ली – राजधानी में वायु प्रदूषण स्तर कम होने का नाम नहीं ले रहा है| दिवाली के 3 दिन बाद भी आसमान में पॉल्यूशन की चादर से धुंध छाई हुई है|

आज T20 WC में बड़े मुकाबले होंगे जिसने पहला मुकाबला अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच तथा दूसरा मुकाबला पाकिस्तान और स्कॉटलैंड के बीच खेला जाएगा|

देहरादून – मुख्यमंत्री धामी ने कहा उत्तराखंड महोत्सव के रूप में मनाया जाएगा राज्य स्थापना दिवस|

अल्मोड़ा – पहाड़ों में सुबह-शाम ठंड और दिन में खेल रही है धूप, शनिवार को नगर का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया|

अल्मोड़ा – बुडाओर्स हंगरी में खेली जा रही 45 वीं विक्टर एफ जेड फोत्जा हंगेरियन इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप-2021 में अल्मोड़ा की अदिति भट्ट सेमीफाइनल में पहुंची|

देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहां सरकार जल्द ही देवस्थानम बोर्ड को लेकर अपना फैसला लेगी| अगले कुछ दिनों में कमेटी की रिपोर्ट आ जाने पर सरकार इस मामले में अंतिम फैसला लेगी|

देहरादून – दून में डेंगू के 3 स्ट्रेन सक्रिय है| इसका खुलासा स्वास्थ्य विभाग द्वारा चंडीगढ़ पीजीआई की लैब में कराई गई स्ट्रेन की जांच में हुआ है|

अल्मोड़ा – कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति का बृहद सफाई अभियान जारी है| रविवार को इस समिति ने नगर के सार्वजनिक रास्तों और नालियों की सफाई की साथ ही लोगों को सफाई के प्रति जागरुक किया|