Uttarakhand – 24 घंटे में मिले 10 कोरोना पॉजिटिव, जाने किस राज्य में कितने

coronavirus, virus, mask-4914028.jpg

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण कम होता दिखाई दे रहा है| शुक्रवार को राज्य में 10 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए| जिसमें अल्मोड़ा में तीन देहरादून में 7 मरीज सामने आए| वही 11 जिलों बागेश्वर, चमोली, चंपावत, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी, उधम सिंह नगर, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी और उत्तरकाशी से एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला|

शुक्रवार को राज्य में एक भी मरीज की मौत नहीं हुई| 5 मरीजों के ठीक होने के बाद उन्हें घर भेजा गया| राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 179 से बढ़कर 184 हो चुकी है| स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार राज्य में शुक्रवार को 10646 सैंपल की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई| जबकि 10 पॉजिटिव के सामने आए|