पीएम मोदी के केदारनाथ दौरे पर कांग्रेस का हमला, लाइव प्रसारण को बताया आस्था से खिलवाड़

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई केदारनाथ में पूजा का लाइव प्रसारण पर कांग्रेस ने एतराज जताते हुए कहा कि यहां पौराणिक परंपराओं अपमान हुआ है उत्तराखंड के लिए नई विकास योजनाएं एवं आपदा राहत हेतु कोई भी आर्थिक मदद की घोषणा न होने पर भी कांग्रेस ने नाराजगी जाहिर की।

पीएम मोदी के जाने के तुरंत बाद कांग्रेस नेता एवं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह एवं हरीश रावत ने सरकार पर बड़ा हमला बोला राजीव भवन में आयोजित कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस में गणेश गोदियाल ने कहा की कांग्रेस सरकार के दौरान भी केंद्र सरकार ने केदारनाथ धाम की राजनीतिक प्रयोग करने की चेष्टा की थी परंतु मेरे विरोध के कारण ही वहां हो रहा लेजर शो स्थगित हो गया था पूजा का लाइव प्रसारण आस्थाओं से खिलवाड़ है केंद्र सरकार ने कुछ समय पहले आदेश जारी किया था कि गर्भ ग्रह का लाइव प्रसारण नहीं किया जाएगा और अब खुद ही वह नियम तोड़ रहे हैं भाजपा सरकार ने केदारनाथ धाम परिसर का राजनीतिक एवं चुनावी प्रयोग किया है इसके साथ-साथ उन्होंने कांग्रेस विधायक मनोज रावत का भी अपमान किया है

गणेश गोदियाल ने कहा के गर्भ ग्रह की पूजा का लाइव प्रसारण आस्था से खिलवाड़ है और एक प्रकार से राजनीतिक प्रयोग है उन्होंने कहा कि मैं भगवान शिव से प्रार्थना करता हूं कि वह मनुष्य के सभी पापों को क्षमा करें।