दावेदारी :- प्रो.वी.डी.एस नेगी ने रानीखेत से ठोकी ताल

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव महज दो माह दूर है ऐसे में हर विधानसभा सीट पर सभी पार्टियों के दावेदारों और निर्दलीय प्रत्याशियों का जनसंपर्क जोरों पर है, इसी क्रम में सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग के प्रोफेसर विद्याधर नेगी ने भारतीय जनता पार्टी से रानीखेत विधानसभा से टिकट की दावेदारी प्रस्तुत की है।

प्रोफेसर नेगी लंबे समय से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े रहे हैं उन्होंने डॉ मुरली मनोहर जोशी भगत सिंह कोश्यारी और जीवन शर्मा समेत कई नेताओं के चुनावों में सक्रिय भागीदारी की है।

प्रोफेसर नेगी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक भी रहे हैं और उन्हें अब रानीखेत विधानसभा सीट पर जनसंपर्क भी शुरू कर दिया है।

मंगलवार को प्रोफेसर नेगी ने बांसोट बाजार ,बटुलिया एवं आसपास के क्षेत्रों में जनसंपर्क किया, उन्होंने आमजन को केंद्र में प्रदेश सरकार के उल्लेखनीय कार्यों की जानकारी दी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हाथों को मजबूत करने हेतु आमजन से भाजपा को समर्थन देने की अपील की उनके साथ मंडल अध्यक्ष त्रिलोक सिंह भंडारी, संदीप खुल्बे, टीका सिंह डंगवाल, फकीर सिंह भंडारी आदि मौजूद रहे।