उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह एक्शन मोड में नजर आ रही है 4 दिसंबर को देहरादून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विशाल जनसभा होनी है जिसके बाद 24 दिसंबर को प्रधानमंत्री की कुमाऊं में एक बड़ी रैली की तैयारियां शुरू कर दी गई है, हालांकि यह रैली कौन से जिले अथवा शहर में होगी यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के मुताबिक 24 दिसंबर को प्रधानमंत्री की कुमाऊं में रैली तय की जा चुकी है अब सिर्फ स्थान का चयन करना शेष है संभावना है कि हल्द्वानी अथवा रुद्रपुर में प्रधानमंत्री की जनसभा कराई जा सकती है।
प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया कि 4 दिसंबर को जून के परेड ग्राउंड में होने वाली प्रधानमंत्री की जनसभा के लिए पार्टी ने तीनों प्रदेश महामंत्री यों को मोर्चे पर उतार दिया है बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं को रैली में शामिल करने के लिए संगठन स्तर पर लगातार बैठक जारी है।
इसके अलावा यह भी संभावना जताई जा रही है कि दिसंबर माह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा समेत कई शीर्षस्थ नेताओं के उत्तराखंड दौरे हो सकते हैं| दिसंबर में गर्माएगा सियासी माहौल, 24 को कुमाऊं में गरजेंगे प्रधानमंत्री