चार धाम यात्रा 2025:- स्थापित हुआ कंट्रोल रूम…..चालू किए गए 624 सीसीटीवी कैमरे

उत्तराखंड राज्य में चार धाम यात्रा को लेकर कंट्रोल रूम स्थापित कर दिया गया है। राज्य में 30 अप्रैल यानी कि कल से चार धाम यात्रा शुरू होने जा रही है और ऐसे में कंट्रोल रूम स्थापित हो गया है जिसका प्रभारी एसपी ट्रैफिक देहरादून लोकजीत सिंह को बनाया गया है। यहां पर डीएसपी और इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारियों को भी तैनात किया गया है यह कंट्रोल रूम हर वक्त चार धाम यात्रा मार्ग एवं धाम के आसपास की निगरानी करेगा। इस बार कैमरों की कवरेज भी बढ़ाई गई है। मार्ग और धाम में कुल 624 सीसीटीवी कैमरे सक्रिय कर दिए गए हैं जिसमें से रुद्रप्रयाग जिले में सबसे अधिक 120 कैमरे लगे हैं इनके माध्यम से सीधे कंट्रोल रूम से निगरानी की जा रही है। सीसीटीवी कैमरो को चालू कर दिया गया है और चारों धामों में कुल 57 कैमरो से निगरानी की जा रही है। देहरादून में 107 ,हरिद्वार में 85 ,चमोली में 79, रुद्रप्रयाग में 115, उत्तरकाशी में 35 कैमरे लगाए गए हैं इसके अलावा केदारनाथ धाम में पांच ,बद्रीनाथ धाम में 16 ,गंगोत्री में 24 और यमुनोत्री धाम में 12 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।