कोरोना के केस कम होने के साथ ही राज्य सरकार ने कोरोना के कारण लगाए गए प्रतिबंधों को कम कर दिया है| कोरोना संक्रमण कम होने लगा है, लेकिन फिर भी राज्य सरकार ने तकनीकी तौर पर प्रतिबंधों को लागू रखा है| हालांकि धीरे धीरे इनमें प्रतिबंधों को हटाने की तैयारियां चल रही है|
इसी क्रम में मंगलवार को मुख्य सचिव ने नई गाइडलाइन जारी की है, जिसमें विवाह कार्यक्रम, धार्मिक, राजनीतिक कार्यक्रमों को अब पूरी क्षमता के साथ आयोजित किए जाएंगे|
मुख्य सचिव द्वारा जारी गाइडलाइन में कोचिंग संस्थान पूरी क्षमता के साथ खोले जाएंगे और शादी समारोह शत-प्रतिशत क्षमता के साथ आयोजित किए जाने की अनुमति प्रदान की गई है, इसके साथ ही धार्मिक, राजनीतिक, मनोरंजक व सांस्कृतिक आयोजनों के लिए भी भीड़ की सीमा समाप्त कर दी गई है| साथ ही जिम शॉपिंग मॉल, सैलून, खेल संस्थान, स्विमिंग पूल, होटलों को भी पूरी क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दे दी गई है|