जाने आज का पंचांग

संवत २०७८ श्री शाके १९४३ सूर्य दक्षिणायन, शरद ऋतु, कार्तिक कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि प्रातः लगभग ९:०० बजे तक फिर चतुर्दशी तिथि कार्तिक महीने के १८ गते (पैट या प्रविष्टे) बुधवार ०३ नवम्बर २०२१ हैं.

विशेष:—-

आज नरक चतुर्दशी है.

कल बृहस्पतिवार ०४ नवम्बर को दीपावली पर्व (महालक्ष्मी पूजन) होगा.

०५ नवम्बर शुक्रवार को गोवर्धन पूजा, बलि पूजा होगी और कुमाऊं क्षेत्र में पहले से भिगाए गये च्यूड़ भी कूटे जाएंगे.

शनिवार ०६ नवम्बर को भैया दूज, यम द्वितीया होगा और कुमाऊं क्षेत्र में च्यूड़ चढ़ाए जाएंगे.

आज का दिन आप सभी के लिए शुभ हो मंगलमय हो.

🙏🙏🙏🙏🙏🙏