भाजपा का फोकस अब कुमाऊं पर, जाने आगे क्या होगी चुनाव को लेकर भाजपा की प्लानिंग

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां जोर शोर से तैयारियां करने में जुटी है। ऐसे में भाजपा ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। भाजपा का अगला फोकस कुमाऊं क्षेत्र पर होगा आने वाले 15 या 16 नवंबर को जेपी नड्डा कुमाऊं के जिलों का दौरा कर सकते है।

आने वाले चुनाव को देखते हुए भाजपा ने घर-घर में संपर्क अभियान को शुरू कर दिया है।इस अभियान में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत विधायक, मंत्री भी हिस्सा लेंगे। बुधवार को पार्टी मुख्यालय में हुई बैठक के दौरान प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने इस बात को कहा था। प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का कहना है कि पार्टी ने जनता का विश्वास जीता है। आम लोगों के बीच सरकार की योजनाओं को पहुंचाया है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में काफी अच्छे कार्य करवाए है। उन्होंने यह भी कहा कि अपने 5 सालों के कार्यों को को देखते हुए मुझे यह विश्वास है, कि वापस जनता हमारी पार्टी पर विश्वास
जताएगी। चुनाव को लेकर नवम्बर के आखरी सप्ताह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा गृह मंत्री अमित शाह कुमाऊं के दौरे पर आ सकते है।

भाजपा ने चुनाव को देखते हुए 252 मंडलों में सम्मेलन करने का निर्णय लिया है इसके बाद 14 जिलों में संगठनात्मक सम्मेलन किए जाएंगे इस बात पर मुहर गुरुवार की बैठक में उत्तराखंड के चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी की मौजूदगी में लग जाएगी।