Uttarakhand- चूल्हा चौकी से ऊपर उठ स्टेज पर रैम वॉक करतीं दिखी पहाड़ों की बेटियां

उत्तराखंड के देहरादून जिले में आयोजित मिस उत्तराखंड 2021 में उत्तराखंड की 27 युवतियों ने फर्स्ट राउंड में खुद का परिचय दिया।उत्तराखंड के लिए यह काफी गर्व की बात है कि पहाड़ की बेटियां ना सिर्फ चूल्हा चौका बल्कि बॉलीवुड व मॉडलिंग में भी आगे आ रही है।मिस उत्तराखंड 2021 का आयोजन देहरादून में राजपुर रोड स्थित एक होटल में किया गया था जिसके आयोजक राजीव मित्तल है। इस मॉडलिंग कॉन्टेस्ट में पहाड़ की 27 युवतियों ने प्रतिभाग किया। यह काफी खुशी की बात है कि पहले जहां देहरादून, ऋषिकेश और हरिद्वार की युवतियां ही इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करती थी लेकिन अब प्रदेश के दूरदराज के क्षेत्रों जैसे रुद्रप्रयाग चमोली टनकपुर आदि क्षेत्रों से युवतियां इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रही है।

मिस उत्तराखंड का आयोजन युवतियों के लिए बॉलीवुड तक पहुंचने का एक अच्छा प्लेटफार्म है जिसके तहत उत्तराखंड की कई बेटियां टीवी व बॉलीवुड इंडस्ट्री में नाम कमा रही है। प्रतियोगिता के आयोजक राजेश मित्तल ने बताया कि प्रतियोगिता का ग्रैंड फिनाले दिसंबर माह में आयोजित किया जाएगा जिसमें युवतियां अलग-अलग राउंड में परफॉर्मेंस करेंगी। राजीव मित्तल द्वारा बताया गया कि पिछले वर्ष कोरोना के कारण यह प्रतियोगिता आयोजित नहीं की गई थी मगर इस वर्ष यह देखकर काफी खुशी हुई है कि ना सिर्फ दून और हरिद्वार बल्कि उत्तराखंड के दूरदराज के क्षेत्रों से भी युवतियों ने इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। तथा दूसरे आयोजक दिलीप सिंधी द्वारा बताया गया कि मॉडल्स के आत्मविश्वास को बढ़ावा देने के लिए ग्रूमिंग क्लासेज भी शुरू की जाएंगी जिसमें मॉडल्स के मेकअप, कम्युनिकेशन स्किल और ड्रेसअप को भी निखारा जाएगा।