बागेश्रर – वृक्षमित्र किशन मलड़ा द्वारा स्व उत्पादित पौधों का निःशुल्क वितरण कर पर्यावरण बचाने का दिया गया सन्देश

बागेश्वर । पर्यावरण संरक्षण के लिए तत्पर वृक्षमित्र किशन सिंह मलड़ा द्वारा देवकी लघु वाटिका में पहुंचे पर्यावरण प्रेमियों को विभिन्न प्रकार के पौधों का वितरण किया गया। वन महोत्सव के अंतर्गत नदी, नौलौं, धारा बचाओ कार्यक्रम में मांग धारा के आस-पास सिलिंग, जामुन के पौधों का रोपकर पर्यावरण संरक्षण के लिए देवकी लघु वाटिका द्वारा पौध रोपड़ के साथ अल्मोडा, कपकोट, गरुड़,बनलेख, काँडा, दफोटआदि स्थानों से आये पर्यावरण प्रेमियों को बास,जामुन,सिलिंग, चंदन, परिजात,च्युरा,लोकाट,रोजमैरि, नीबू प्रजाति के पौधे भेंट किये गए जिसमें हरीश चंद्र पांडेय, शैलेंद्र सिंह,पवन सुप्याल,भगवत सुप्याल,रमेश पर्वतीय, विजय परिहार,भानु गड़िया, प्रशांत सिंह, शंकर राम, शेर सिंह थापा, भजन सिंह मलड़ा, मोहन जोशी,हेमंत बोरा, खीम सिंह कनवाल, हरक सिंह,भगवान सिंह दफौटीआदि का सहयोग रहा सभी से वन महोत्सव में अधिक से अधिक फलदार छायादार पौधों का रोपड़ कर पूर्ण संरक्षण सहित अपने पाल्यों की तरह उचित देखभाल कर ही वन महोत्सव के उदेश्य को सफल बनाये जाने की कामना करते हुए किशन मलड़ा ने आये हुवे पर्यावरण प्रेमियों से उनके द्वारा पूर्व में रोपित पौधों की शकुशलता पर जानकारी भी ली गयी। सभी का आभार व्यक्त किया ।

Leave a Reply