
बागेश्वर में तेंदुए ने दहशत मचाई हुई है यहां पर मां के साथ शौचालय जा रहे 4 साल के बच्चे को तेंदुआ घर के बाहर से उठा कर ले गया जिसका शव खाई में मिला। बच्चा घर के नजदीक बने शौचालय जाने के लिए अपनी मां के साथ जा रहा था तभी तेंदुए ने हमला किया और उसे उठाकर ले गया। शनिवार देर शाम केशर सिंह के चार वर्षीय पुत्र नैतिक को तेंदुआ उठा कर ले गया और बारिश के बीच काफी खोजबीन के बाद रात को ग्रामीणों को घर से 200 मीटर की दूरी पर खाई में बच्चे का शव मिला। तेंदुए ने कांडा तहसील के रावतसेरा न्याय पंचायत के माणा कभड़ा गांव में काफी दहशत मचाई हुई हैं और 4 साल के मासूम को अपना निवाला बनाया।
