बागेश्वर- रंजिश के चलते जेठ ने की बहू की हत्या, एक महीने बाद थाने में दी गई तहरीर

बागेश्वर। सीमांत क्षेत्र के गांव नाचनी मुनस्यारी निवासी कुंदन सिंह ने थाने में तहरीर दी है कि उसकी बेटी की हत्या उसके गांव के जेठ हुकुम सिंह ने की है। आज शनिवार को नाचनी मुनस्यारी निवासी कुंदन सिंह ने पुलिस ने तहरीर दी है कि उसकी बेटी नीमा की शादी 30 अप्रैल 2021 को प्रकाश सिंह कोरंगा निवासी चुचेर से हुई थी। तथा नीमा के गांव के जेठ हुकुम सिंह की उस पर बुरी नजर थी। तथा हुकुम सिंह कोई सही आदमी भी नहीं था जब हुकुम सिंह ने नीमा के ससुर से लड़कों की सरकारी नौकरी लगाने के बहाने से 2 लाख रुपए मांगने चाहे तो नीमा ने मना कर दिया जिसकी वजह से हुकुम सिंह नीमा से काफी चिड़चिड़ा रहने लगा तथा उससे काफी रंजिश भी रखने लग गया था।

उन्होंने बताया कि बीते माह अक्टूबर में नीमा के ससुराल के ग्राम प्रधान का उन्हें फोन आया कि उनकी बेटी चट्टान से गिर चुकी है तथा उसकी मौके पर ही मौत हो गई है लेकिन वे जैसे ही दूसरे दिन वहां पहुंचे तो नीमा के मुंह से झाग निकल रहा था तथा उसे दुर्घटना स्थल से उठाकर लोग ले आए थे। नीमा की सास का कहना है कि जब नीमा खेत में जा रही थी तो हुकुम सिंह उसे बार-बार देख रहा था नीमा की सास के पूछने पर हुकुम सिंह ने बताया कि वह बंदर भगा रहा है। मगर नीमा के पिता का कहना है कि हुकुम सिंह व उसके परिवार ने ही अपनी रंजिश के कारण नीमा की हत्या की है।

नीमा की मौत के वक्त उसका पति काशीपुर ड्यूटी पर था जब उसे यह सूचना मिली तो उसने शव को उसके आने तक ना उठाने को बोला मगर उसके मना करने के बावजूद भी शव को उठा दिया गया। तथा नीमा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार उसकी हत्या की गई है इस बात को लेकर नीमा के पिता व ससुराल वाले पुलिस से न्याय मांग रहे है। पुलिस ने उनके द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर हुकुम सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।