
बागेश्वर । त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने के लिए मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी ने तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आरओ और एआरओ के साथ बैठक कर चुनाव संबंधी तैयारियों की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मुख्य विकास अधिकारी ने सभी आरओ को चुनाव से संबंधित सभी तैयारियां जल्द से जल्द पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने विशेष रूप से नामांकन की तैयारियों को अंतिम रूप देने और सुरक्षा के दृष्टिगत बैरिकेडिंग कराने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त मतगणना हॉल को तैयार करने और सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देश दिए। निर्वाचन संबंधी सामग्री की तैयारी भी समय पर पूरी करने को कहा गया। सभी आरओ को जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ बैठक करने व कंट्रोल रूम स्थापित करने के भी निर्देश दिए, ताकि चुनाव के दौरान किसी भी स्थिति में त्वरित कार्यवाही की जा सके। सीडीओ ने स्पष्ट किया कि निर्वाचन कार्य एक संवेदनशील कार्य है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी आवश्यक तैयारियों को चुस्त-दुरुस्त रखने सख्त निर्देश दिए।
वर्चुअल बैठक में जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, प्रभारी सहायक निर्वाचन अधिकारी प्रेम प्रकाश सहित आरओ और एआरओ वर्चुअल माध्यम से जुड़े रहे।
