अल्मोड़ा। जिले में 16.32 ग्राम स्मैक के साथ पिथौरागढ़ जिले के दो युवकों को एसओजी और पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। जिले में पिथौरागढ़ के युवकों को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है और दोनों के खिलाफ अल्मोड़ा कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया गया है। अल्मोड़ा के कोतवाल जगदीश चंद्र देऊपा और एसओजी प्रभारी कुंदन रौतेला टीम के साथ चेकिंग अभियान चला रहे थे तभी हल्द्वानी रोड पर टीम को दो संदिग्ध युवक दिखाई दिए जब चेकिंग की गई तो महिपाल सिंह और रोहित कुमार निवासी पिथौरागढ़ के पास से स्मैक बरामद की गई। दोनों के पास मिलाकर 16.32 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। कोतवाल देउपा के अनुसार दोनों युवक हल्द्वानी से स्मैक खरीदकर ला रहे थे और स्मैक को क्षेत्र में बेचने की फिराक में थे मगर उन्हें उससे पहले ही उन्हे पकड़ लिया गया।
Recent Posts
- निकाय चुनाव अल्मोड़ा:- सामने आए नतीजे…… जानिए किस वार्ड से किस प्रत्याशी ने मारी बाजी
- निकाय चुनाव:- अल्मोड़ा, शैलाखोला वार्ड से वंदना वर्मा ने हासिल की जीत
- Uttarakhand:- यूसीसी की दूसरी मॉक ड्रिल समाप्त….. जन सेवा केंद्रों पर किया गया अभ्यास
- बागेश्वर – जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष भटगई ने स्ट्रांग रुम की सुरक्षा व्यवस्था एवं मतगणना कक्ष व मीडिया सेंटर का किया निरीक्षण
- बागेश्वर -जिलाधिकारी /जिला निर्वाचन अधिकारी की मौजूदगी में मतगणना कार्मिकों का तृतीय रेंडमाइजेशन