अल्मोड़ा। जिले में 16.32 ग्राम स्मैक के साथ पिथौरागढ़ जिले के दो युवकों को एसओजी और पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। जिले में पिथौरागढ़ के युवकों को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है और दोनों के खिलाफ अल्मोड़ा कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया गया है। अल्मोड़ा के कोतवाल जगदीश चंद्र देऊपा और एसओजी प्रभारी कुंदन रौतेला टीम के साथ चेकिंग अभियान चला रहे थे तभी हल्द्वानी रोड पर टीम को दो संदिग्ध युवक दिखाई दिए जब चेकिंग की गई तो महिपाल सिंह और रोहित कुमार निवासी पिथौरागढ़ के पास से स्मैक बरामद की गई। दोनों के पास मिलाकर 16.32 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। कोतवाल देउपा के अनुसार दोनों युवक हल्द्वानी से स्मैक खरीदकर ला रहे थे और स्मैक को क्षेत्र में बेचने की फिराक में थे मगर उन्हें उससे पहले ही उन्हे पकड़ लिया गया।
Recent Posts
- Uttarakhand:- 1094 जूनियर इंजीनियरों को मिले नियुक्ति पत्र….. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी वर्चुअल तरीके से हुए शामिल
- अल्मोड़ा:- राजकीय महाविद्यालय मासी में पोषण माह के अंतर्गत आयोजित की गई विचार गोष्ठी
- Uttarakhand:- अब दंगाइयों से होगी क्षतिग्रस्त संपत्ति की वसूली…… राज भवन से विधेयक को मिली मंजूरी
- Uttarakhand:- नकली नोट छापने वाले गिरोह को पुलिस ने किया गिरफ्तार….. बरामद किए लाखों रुपए
- Uttarakhand:- भू- धंसाव के बाद ज्योर्तिमठ पर नया खतरा…… सक्रिय हुआ भूस्खलन