
भारत में एचएमपीवी वायरस के मामले आने के बाद उत्तराखंड राज्य में अलर्ट जारी कर दिया गया और उत्तराखंड राज्य के अल्मोड़ा जिले में स्थित जिला अस्पताल में आठ बेड का स्पेशल आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। स्वास्थ्य महकमा इस वाइरस को लेकर अलर्ट मोड पर है और इसे लेकर सतर्कता व निगरानी भी बढ़ा दी गई है। भर्ती वार्ड के बाहर से सैनिटाइजर और मास्क मरीजों के लिए रखे गए हैं तथा तीमारदारो को भी लगातार जागरूक किया जा रहा है। इस वाइरस को लेकर चिकित्सकों को भी जानकारी दे दी गई है इसके साथ ही अस्पताल में दवाई और ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। लोगों से अपील की जा रही है कि सर्दी, खांसी, बुखार और कफ के गंभीर लक्षण होने पर अस्पताल जाकर जांच करवाए।
