
दिनांक 20 मार्च 2025 को राजकीय महाविद्यालय मासी (अल्मोड़ा) की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में सात दिवसीय विशेष शिविर आयोजित किया जा रहा है। जिसमें शिविर के द्वितीय दिवस का आरम्भ शिविरार्थियों द्वारा प्रातकाल योग-प्राणायाम से किया गया। शिविरार्थियों को योग प्राणायाम का अभ्यास प्रशिक्षित शिक्षक मनीष कबड़वाल द्वारा प्रदान किया जा रहा है। तत्पश्चात परियोजना कार्य के अंतर्गत शिविरार्थियों द्वारा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मासी के परिसर में साफ-सफाई की गयी एवं क्यारियों का निर्माण किया गया। दोपहर में भोजन के उपरांत बौध्दिक सत्र में डी. के. सनवाल (सहायक अध्यापक) अटल उत्कृष्ट राजकीय इन्टर कालेज मासी द्वारा पालीथीन उन्मूलन एवं स्वच्छता विषय पर व्याख्यान दिया गया। सायंकाल में चर्चागठ कार्यक्रम में हमारे जीवन में योग का महत्त्व विषय पर डॉ पुष्कर कांडपाल द्वारा संवाद कराया गया जिसमें सभी शिविरार्थियों ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया। रात्रि भोजन के उपरांत शिविरार्थियों द्वारा विभिन्न कुमाऊनी एवं गढ़वाली लोक गीत के साथ सांस्कृतिक आयोजित किये गये।
