अल्मोड़ा। नगर में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए धर्मनिरपेक्ष युवा मंच ने 48 घंटे तक बस नींबू पानी पीकर उपवास रखा मंच ने सरकार के खिलाफ खूब प्रदर्शन करते हुए विरोध जताया। मंच का कहना है कि यदि आम जन की आवाज उठती है तो सरकार मुकदमा चलाकर दबा देती है मगर धर्मनिरपेक्ष युवा मंच आमजन की आवाज के दम पर अपनी मांगों को मनवाएगा।
उनका कहना है कि अल्मोड़ा के लिए हेरिटेज सिटी की मांग करना, बेरोजगारी का विरोध करना तथा आमजन की समस्याओं को सामने लाना कोई गुनाह नहीं है मगर फिर भी आमजन की इन बातों पर सरकार मुकदमा चला देती है। उन्होंने कहा कि सरकार ने इस तरह के कामों से यह संकेत दिया है कि आमजन अगर अपनी भलाई के लिए आवाज उठाएगा तो सरकार अपनी ताकत से उसे दबा देगी लेकिन धर्मनिरपेक्ष युवा मंच जनता के हित में हमेशा आवाज उठाते रहेगा। इस दौरान प्रदर्शन करने वालों में सोनिका राणा, प्रेमा देवी, उषा रावत, कमला किरौला, तुलसी कनवाल, विनीता भट्ट आदि शामिल रहे।