राज्य में लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार सतर्कता से के साथ अभियान चलाया जा रहा है ताकि कोई अवैध नशे या फिर अवैध धनराशि के तस्करी ना कर पाए। इस दौरान पुलिस ने लाखों रुपए की धनराशि जिले में बरामद कर ली है।
बता दें कि आज सल्ट में सोमवार को पुलिस लोकसभा चुनाव को लेकर चेकिंग अभियान चला रही थी और थाना अध्यक्ष अजेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में स्टेटिक सर्विलांस फ्लाइंग स्क्वॉड की संयुक्त टीम ने मार्चुला चेक पोस्ट पर वाहनों की तलाश ली और पिकअप चालक के पास से ₹60000 की नगदी बरामद हुई और नगदी के संबंध में चालक कोई भी जानकारी नहीं दे पाया। ऐसे में पुलिस द्वारा नगदी को सीज करते हुए चालक के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।