Uttarakhand:- धर्मानगरी हरिद्वार में आज हुआ सोमवती अमावस्या स्नान….. श्रद्धालुओ का उमड़ा सैलाब

राज्य के हरिद्वार में सोमवती अमावस्या के दिन गंगा स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। बता दे कि आज सुबह से ही हरिद्वार में गंगा में आस्था के डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं की भारी संख्या रही। हरकी पौड़ी के ब्रह्मा कुंड से लेकर गंगा के विभिन्न घाटों पर श्रद्धालु गंगा स्थान कर रहे हैं। बता दे कि इस बार का सोमवती अमावस्या का स्नान काफी दुर्लभ संयोग के साथ पड़ा है।

इंद्रयोग में इस दिन स्नान और दान करने से पितृ प्रसन्न होते हैं उनका आशीर्वाद मिलता है और समस्त शिव परिवार तथा माता लक्ष्मी की विशेष पूजा अर्चना का भी आज के दिन विधान है। इसमें सभी को परिवार समेत गंगा स्नान और देव दर्शन करने चाहिए। चैत महीने के शुक्ल पक्ष की अमावस्या तिथि आज 8 अप्रैल की सुबह 3:31 से शुरू हो गई जो कि मध्य रात्रि 11:50 में समाप्त हो जाएगी। आज का योग काफी दुर्लभ है इस दिन पवित्र नदी में स्नान करना चाहिए और पितरों का तर्पण करना चाहिए ऐसे में उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है तथा स्नान के लिए शुभ समय सुबह 4:55 से शुरू होकर शाम 6:30 बजे तक रहा इस दौरान काफी भीड़ के कारण और अन्य राज्य से लोगों के आने के कारण वाहनों की पार्किंग को लेकर भी समस्या का सामना करना पड़ा।