अल्मोड़ा। जिले में पुलिस द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाते हुए अवैध नशे की तस्करी को रोकने का प्रयास किया जा रहा है। जिले में विभिन्न थाना क्षेत्र की पुलिस लगातार अवैध नशे के खिलाफ अभियान चला रही है।
पुलिस ने स्मैक के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक एसआई दिनेश सिंह टीम के साथ पुलिस लाइन दुगालखोला होते हुए करबला तिराहे पर गश्त कर रहे थे इसी दौरान जलस धामी निवासी खोल्टा अल्मोड़ा संदिग्ध हालत में दिखाई दिया। जब पुलिस द्वारा युवक की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 7.50 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है तथा उसे जेल भेज दिया गया है।