Uttarakhand:- लोकसभा चुनाव से पहले जब्त हुई 3 करोड़ से अधिक की शराब…..पकड़ी गई 22.54 करोड़ रुपए की अवैध धनराशि

उत्तराखंड राज्य में आगामी 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव होने जा रहे हैं मगर राज्य में चुनाव से पहले ही करोड़ों रुपए की अवैध धनराशि और शराब तथा अन्य प्रकार के नशीले पदार्थ बरामद हो चुके हैं। पुलिस ने चेकिंग के दौरान 3 करोड़ से अधिक धनराशि की शराब, 9.8 करोड़ के ड्रग्स बरामद किए हैं।

इसके साथ ही चुनाव आयोग द्वारा 22.54 करोड़ रुपए और 6.5 करोड़ की नगद राशि जप्त की गई है। दरअसल चुनाव को देखते हुए प्रदेश में पुलिस प्रशासन और चुनाव आयोग काफी सख्ती के साथ व्यवस्थाओं को सुचारू बनाने का प्रयास कर रहे हैं और ऐसे में पुलिस द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं ताकि अवैध धनराशि और अवैध नशे को जब्त किया जा सके।

Recent Posts