अल्मोड़ा:- ‘ विश्व जल दिवस’ के अवसर पर अधिकार मित्रों ने आयोजित किया नुक्कड़ नाटक

उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार एवं माननीय अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा श्रीकांत पाण्डेय के मार्गदर्शन में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा के आदेशानुसार दिनांक-22/03/2025 को ” WORLD WATER DAY ” के अवसर पर अधिकार मित्र गोविंदी बिष्ट, नीता नेगी, आशा भारती, दीपा भंडारी, प्रियंका बहुगुणा, सोनिया बिष्ट, दीपा आर्या, पंकज भगत, संदीप सिंह नयाल द्वारा ग्राम गांधी पार्क चौहान पाटा/अल्मोड़ा में विधिक जागरुकता शिविर / नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।शिविर का आरम्भ नालसा थीम गीत “एक मुठ्ठी आसमान ” चलाकर किया गया।उपस्थित आमजनता को जल का महत्व, जल के ग्लेशियर/प्राकृतिक सोत्रों का संरक्षण, बारिश के पानी का संचय व अधिक से अधिक वृक्षारोपण आदि के विषय में जागरुक किया गया।जल संरक्षण से संबंधित पंफ्लेट वितरित किये गए एवं ग्रामीणों/ विद्यार्थियों के साथ नौलो के आसपास सफाई अभियान चलाया गया।