अल्मोड़ा:- गड्ढा मुक्त बनेगी माल रोड….. बजट को मिली स्वीकृति

अल्मोड़ा जिले में माल रोड को गड्ढा मुक्त बनाया जाएगा इसके लिए ₹200000 की स्वीकृति मिल चुकी है। नगर की मुख्य सड़क माल रोड ₹200000 से जल्द ही गड्ढा मुक्त होगी और इससे पर्यटकों व यात्रियों को भी काफी सुविधा मिलेगी। उन्हें जान के खतरे के बीच सफर करने के लिए मजबूर नहीं होना पड़ेगा। सड़क पर पैच भरने की स्वीकृति मिलने से यात्रा के दौरान होने वाले सड़क हादसों का खतरा भी कम होगा। अल्मोड़ा की माल रोड पर दिन और रात को वाहनों का दबाव रहता है और महानगरों से यात्री यहां प्रवेश करते हैं। काफी संख्या में पर्यटक और श्रद्धालु कसार देवी, चितई तथा जागेश्वर धाम पहुंचते हैं सड़क की बदहाली से उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है मगर अब राहत की खबर यह है कि सड़क जल्दी ही गड्ढा मुक्त होने वाली है इससे यात्रियों की यात्रा भी सुगम होगी इस कार्य के लिए ₹200000 का बजट स्वीकृत हुआ है।