Almora – अगले माह हवालबाग में आयोजित किया जाएगा आजीविका महोत्सव, जाने क्या होगा खास

अगले माह हवालबाग में आजीविका संवर्धन के उद्देश्य से आजीविका महोत्सव आयोजित किया जाएगा| इस महोत्सव में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें जिला स्तरीय विभागों के स्टाॅल लगाए जाएंगे| महोत्सव के तहत मर्चुला में एंग्लिंग होगी और अल्मोड़ा से रानीखेत तक माउंटेन बाइक रैली भी होगी|

डीएम वंदना सिंह ने कल कलेक्ट्रेट में हुई बैठक के दौरान बताया इस महोत्सव में उद्योग, कृषि, पशुपालन, उद्यान, एनआरएलएम, आजीविका विभाग कार्यालय द्वारा किया जाएगा| इस दौरान हैंडलूम/ हैंडीक्राफ्ट विभाग द्वारा प्रदर्शनी लगाई जाएगी और उद्योग विभाग द्वारा यूरोपीय सब्जियों को उगानी की तकनीक बताई जाएगी| इस महोत्सव में फूड गैलरी भी लगाई जाएगी| पर्यटन गतिविधियों के तहत मर्चुला में एंग्लिंग के साथ-साथ अल्मोड़ा से रानीखेत तक माउंटेन बाइकिंग रैली भी होगी| डीएम वंदना सिंह ने सभी विभागों से संबंधित अधिकारियों को अपने अपने कार्यक्रमों की रूपरेखा समय पर तैयार करने के निर्देश दिए|