भल्यूड़ा के ग्रामीणों ने किया सड़क निर्माण का विरोध, जानिए क्यों

अल्मोड़ा। बीते शुक्रवार को भल्यूड़ा गांव के निवासियों ने जेसीबी रोक कर सड़क निर्माण के विरुद्ध प्रदर्शन किया।ग्राम वासियों का कहना है कि लोनिवि अपनी मनमर्जी से गलत दिशा में सड़क निर्माण कर रहे है। सड़क 3 किलोमीटर लंबी बनाई जानी है मगर वे उसे ढाई किलोमीटर में ही समेट रहे है। इसीलिए गांव के सभी लोगों ने घेराबंदी कर जेसीबी रोकने का प्लान बनाया। तथा सड़क निर्माण के विरुद्ध प्रदर्शन जताया।

दरअसल बात यह है कि भल्यूड़ा गांव में पपरसैली से 3 किलोमीटर लंबी सड़क का प्रस्ताव पास हुआ था मगर लोनिवि गलत दिशा में सड़क बनाकर उसे केवल ढाई किलो मीटर में ही समेट रहे है।तथा लोनिवि जिस दिशा में सड़क बना रहे है वहां कुछ दिनों पहले आई आपदा में भूस्खलन हुआ था। तथा आज भी वहां की पहाड़ियां धसक रही है और आने वाले भविष्य में वहां भूस्खलन होने की संभावना है जिससे गांव वालों को नुकसान होगा इसलिए गांव वाले इस सड़क का विरोध कर रहे है। विरोध करने वालों में गांव के उप प्रधान चंदन सिंह, विक्रम सिंह बिष्ट, गोपाल सिंह आदि थे।