
बागेश्वर । जनपद बागेश्वर नगर पालिका में 66.09% ,नगर पंचायत कपकोट में 70.05%,तथा नगर पंचायत गरुड़ में मतदान प्रतिशत 69.55रहा । जिले में शांति पूर्वक सम्पन्न मतदान पर जिलाधिकारी आशीष भटगई ने सभी नागरिकों मतदाताओं, सभी राजनीतिक दलों,मतदान को सफल बनाने हेतु पोलिंग पार्टियों और अधिकारियों का आभार जताया है।
