अल्मोड़ा:- जिले में आज दोपहर के बाद मौसम ने करवट बदल ली और जिले के धौलादेवी क्षेत्र में झमाझम बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई। दोपहर के बाद मौसम बदलने से और बारिश से धौलादेवी क्षेत्र में लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है और सब्जियों के लिए भी यह मौसम काफी अच्छा है। बारिश से सब्जियों को भी लाभ मिलेगा। आज बुधवार को दोपहर के बाद तेज हवाएं चलनी शुरू हुई और कुछ देर बाद बारिश शुरू हो गई साथ ही कुछ क्षेत्रों में ओलावृष्टि भी देखने को मिली है।
जिले के लोग काफी लंबे समय से बारिश न होने के कारण काफी परेशान थे क्योंकि गर्मी बढ़ने के साथ-साथ पानी की भी कमी हो रही थी मगर आज धौलादेवी क्षेत्र में बारिश ने वहां के लोगों को काफी राहत पहुंचाई है इसके साथ ही मौसम में ठंडक भी महसूस हो रही है और गर्मी से लोगों को कुछ हद तक राहत मिली है। इस बारिश के कारण काश्तकार भी काफी खुश हैं उनका कहना है कि यह बारिश सब्जियों के लिए काफी लाभदायक होगी और उत्पादन भी बेहतर होगा।