Uttarakhand:- फर्जी कॉलर सेंटर का भंडाफोड़…… दबोचा गया सरगना

उत्तराखंड राज्य में एसटीएफ को बड़ी सफलता मिली है। बता दें कि एसटीएफ ने कॉलर सेंटर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए सरगना को दबोचा है। आरोपित ने बताया कि यह काम वह लोग 2017 से कर रहे हैं और वह केवल दसवीं पास है।

उन्होंने अपने साथ 11 लोगों को रखा हुआ है एसटीएफ ने इस गिरोह का भंडाफोड़ किया है और मौके से सरगना को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी ने ठगी के लिए कुल 11 लोगों की टीम बनाई है जिन्हें अलग-अलग जिम्मेदारियां देकर देशभर से ठगी कराई जाती है और सरगना मूल रूप से शामली रहने वाला है। एसटीएफ ने उसके पास से ₹25000 भी बरामद किए हैं और आरोपित को न्यायालय में पेश करते हुए जेल भेज दिया गया है। एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल के अनुसार उन्हें सूचना मिली थी कि धोखाधड़ी की घटनाओं से संबंधित गिरोह हरिद्वार से संचालित हो रहा है जिसके बाद उन्होंने पड़ताल शुरू कर दी और मोबाइल नंबर तथा बैंक के खातों की जांच भी हुई जिसमें पता चला कि राजस्थान, हरियाणा ,उत्तर प्रदेश ,पश्चिम बंगाल और अन्य राज्यों से पैसा जमा और ट्रांसफर किया गया है इन खातों में करीब 70 लाख रुपए का लेनदेन हो गया है तभी पुलिस ने छापा मारते हुए गिरोह का पर्दाफाश किया।