उत्तराखंड राज्य में वर्तमान समय में चार धाम यात्रा चल रही है और देश के अलग-अलग क्षेत्र से श्रद्धालु उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। बता दे कि चार धाम पर आए गुजरात के श्रद्धालुओं का वाहन हादसे का शिकार हो गया जिसमें 18 लोग सवार थे।
श्रद्धालु गंगोत्री धाम की ओर जा रहे थे तभी सोनगाड़ के पास यह दुर्घटना घटित हो गई और चीख पुकार मच गई। दरअसल हादसे की वजह ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है यातायात निरीक्षक राजेंद्र नाथ के नेतृत्व में पुलिस के जवानों ने घायलों को 108 की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भटवाड़ी पहुंचाया। इस गाड़ी में चालक समेत 18 लोग सवार थे हालांकि किसी को भी जान का खतरा नहीं है और आठ लोगों को हल्की चोटे आई हैं।