अल्मोड़ा:- जिले के धधकते जंगलों से वन विभाग ने उठाया लाखों का नुकसान….. जानिए क्या है जंगलों का हाल

अल्मोड़ा। नगर में जलते जंगलों के कारण आसमान में धुंध छाई हुई है। बता दें कि जिले में बारिश रुक-रुक कर हो रही है मगर फिर भी जंगल आग में धधक रहे हैं और अब तक जिले में 886 हेक्टेयर जंगल जलकर राख हो गया है व वन विभाग द्वारा कुल 24 लाख रुपए के नुकसान का आंकलन किया गया है। जिले में अब तक 400 बार जंगलों में आग लग गई है तथा यह दौर लगातार जारी है। मुख्यालय समेत स्याल्दे, चौखुटिया, सल्ट, धौलादेवी समेत कई क्षेत्रों के जंगल लगातार जल रहे हैं तथा संसाधनों की कमी के कारण वन विभाग भी जंगलों की आग बुझाने में नाकामयाब साबित हो रहा है।परिणाम स्वरूप जंगल में आग लगने से पारिस्थितिकी तंत्र पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है और आग के कारण आसमान में धुंध छाई हुई है जोकि ऑक्सीजन को दूषित कर रही हैं।