बागेश्वर:- कपकोट में बारिश ने मचाई तबाही….. दुकानों में घुसा मलबा

बागेश्वर। जिले के कपकोट में बारिश ने भयंकर तबाही मचाई। बता दे कि सोमवार को दोपहर बाद कपकोट में 1 घंटे तक तेज बारिश हुई जिसके बाद भगेड़ी गधेरा उफान पर आ गया।

गधेरे के उफान पर आने से चार दुकानों में मलबा भी घुस गया। दोपहर बाद मूनार, सौंग, सूपी और तराई क्षेत्र में तेज बारिश के कारण गधेरा उफान पर आ गया जिससे स्थानीय लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा और क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। मलबे से मुनार की सड़क भी पट गई जिससे वाहनों का आवागमन बाधित हो गया और सड़क पर कई वाहन फंस गए इसके अलावा पैदल आवागमन में भी दिक्कत हो रही थी। व्यापारियों और स्थानीय लोगों ने खुद ही मलबा हटाना शुरू कर दिया।