अल्मोड़ा। नगर की चौखुटिया क्षेत्र में पुलिस को नशे के खिलाफ एक और सफलता मिली है। उत्तराखंड की पुलिस ने नशे के खिलाफ जो अभियान चलाया है उसमें सभी जिलों की पुलिस बराबर की हिस्सेदारी निभा रही है तथा अपना योगदान प्रदान कर रही है। अल्मोड़ा की चौखुटिया पुलिस को भी आज नशे के खिलाफ एक और सफलता मिली हैं।
ग्राम दनतोला बसभीडा निवासी त्रिलोक सिंह के पास से पुलिस को वाहन चेकिंग के दौरान 63 पव्वे अवैध शराब के बरामद हुए हैं। जिसकी कीमत ₹8000 आकी जा रही है। पुलिस ने त्रिलोक सिंह से वाहन चेकिंग के दौरान 63 पव्वे अवैध शराब बरामद कर वाहन व शराब दोनों सीज कर दी है तथा त्रिलोक सिंह के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है व पुलिस का कहना है कि इसमें आगे की कार्यवाही जारी है।