अल्मोड़ा:- राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय बसोट भिकियासैंण के बच्चों ने रैली, स्लोगन ,कुमाऊंनी गीत से मतदान के लिए किया प्रेरित

राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय – बासोट , क्षेत्र – भिकियासैंण (अल्मोड़ा) के बच्चों द्वारा 18 बर्ष के युवा, महिला, पुरुष, बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाताओं को लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल, 2024 को मतदान हेतु प्रेरित करने हेतु कुमाउनी लोकगीत, स्लोगन, रैली,मतदान शपथ के माध्यम से मतदाताओं को प्रेरित करने की अपील की गयी। इस मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का संचालन कृपाल सिंह शीला (स.अ.) द्वारा किया गया। इस मतदाता जागरूकता के माध्यम से सभी बच्चों को लोक सभा चुनाव व मतदान के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। सभी बच्चों से अपील की गयी कि वे 19 अप्रैल को अपने – अपने घर के 18 साल से ऊपर के सभी मतदाताओं को अपना वोट देने हेतु प्रेरित करेंगे।

सभी बच्चों द्वारा अपने घर के सभी मतदाताओं को वोट देने के लिए मतदान केन्द्रों में भेजने में सहयोग करने की शपथ ली गयी।इस मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित सभी शिक्षकों व भोजनमाता द्वारा भी अपना मत देने की शपथ ली गयी। कृपाल सिंह शीला द्वारा सभी बच्चों को मतदान संबंधित कुमाउनी गीत, स्लोगन, व मतदाता जागरूकता रैली के माध्यम से प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में शिक्षक अभिषेक मैखुरी, गीता देवी, देवन्ती देवी, ज्योति देवी, पुष्षा देवी व समस्त छात्र – छात्राएं उपस्थित थे।